मृत्युभोज बंद होना चाहिए या नहीं मृत्युभोज एक कुप्रथा है समाज में मृत्युभोज बंद करें
विषय: मृत्युभोज बंद होना चाहिए या नहीं
नोट: समाज का हर व्यक्ति इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और समाज के हर व्यक्ति के पास पहुंचाना आपका कर्तव्य है
मृत्युभोज (बार्मा): पहले के जमाने में इन कु रीति-रिवाजों को बदला नहीं जा सकता था क्योंकि समाज में इन रिवाजों के प्रति कट्टरता भरी हुई थी
लेकिन अब नई जनरेशन है नए युवा है नई दुनिया है हमें कु रस्मों को छोड़कर आगे बढ़ना है अच्छे रिवाजों को बढ़ावा देना है और कु रीति-रिवाजों को बंद करना होगा
ऐसे में क्या मृत्युभोज एक अच्छा रिवाज है क्या मृत्यु भोज बंद होना चाहिए मृत्यु भोज नाम सुनकर भी अजीब लगता है कि आखिर मरे हुए इंसान के नाम का भोजन कैसे ग्रहण करें किसको पसंद है 50% से ज्यादा लोगों को मृत्यु भोज खाना पसंद नहीं करते है या फिर उनको कोई न कोई बाधा जरूर होती है
आप तो जानते हैं क कोरोणा वायरस पूरी दुनिया में फैला हुआ है और यह वायरस बहुत ही खतरनाक है और यह बड़ी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में हमारी समाज इसे सीरियस नहीं ले रही है और आए दिन जबसे लॉकडाउन खुला है जितने भी समाज में देहांत हुए थे उन सभी का बार्मा कर रही है ऐसे में इस वायरस से हमारे समाज को कैसे बचाना है यह हमारी जिम्मेदारी है
आने वाले समय में कोरोणा वायरस की बीमारी मलेरिया की तरह एक आम बीमारी हो जाएगी ऐसे में यह हर किसी को हो सकती है इस से कैसे बचना है यह हम पर आधारित करता है ऐसे में बार्मा जैसे कु रस्मों को समाज में बंद करना होगा ज्यादा लोग एक जगह पर इकट्ठे होने से बचे जिससे हमारा समाज ऐसे वायरस से सुरक्षित रहे
जिस घर में मौत हो जाती है वह पहले से ही परेशान होता है ऊपर से बार्मा के नाम पर उसे और रुलाया जाता है और उसे परेशान किया जाता है उससे और खर्चा करवाया जाता है तो यह गलत नहीं है तो और क्या है पगड़ी बांधना जैसे छोटे-छोटे रिती रिवाज होते हैं वही रिवाज कम लोगों में भी किए जा सकते हैं बार्मा में सिर्फ सगे वालों को जाना चाहिए ना कि पूरे गांव को समाज में ऐसे सख्त कानून बनाने होंगे
आज से 30 साल पहले के मुकाबले आज जनसंख्या दोगुनी बढ़ चुकी है पहले के जमाने मे यातायात के साधनों के अभाव से किसी भी बार्मा में में इतने लोग इकट्ठे नहीं होते थे
आज के समय में हर किसी के पास बाइक है और यातायात के साधन भरपूर है और जनसंख्या भी पहले से 2 गुना अधिक है इस वजह से ज्यादा लोग इकट्ठे हो जाते हैं
अब तक इस भीड़ पर कोई ध्यान नहीं देता था लेकिन अब मौजूदा हालात को समझते हुए और खतरनाक वायरस से हमारे समाज को बचाने के लिए और ऐसे कु रिवाजो को बंद करके ऐसे कानून बनाने चाहिए जो हमारे समाज के लिए अच्छे कानून साबित हो सके।
इस बारे में आप क्या सोचते हो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
🙏🙏🙏 🖋... Lalji Patel / Noli
Thank you for riding
टिप्पणियां