2020SO / Mini Moon धरती से दिखेंगे दो चांद
Mini Moon / 2020SO
दोस्तों 2020SO यह एक ऐसा ऑब्जेक्ट है जो हमारे वैज्ञानिक अभी तक समझ नहीं पाए हैं यह ऑब्जेक्ट वाकई कोई एस्ट्रॉयड है या फिर हमारे किसी रॉकेट का हिस्सा है कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ऑब्जेक्ट Asteroid नहीं है यह हमारे धरती से छोड़े गए किसी रॉकेट का हिस्सा है और कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एक एस्ट्रॉयड है ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि वाकई में यह ऑब्जेक्ट है क्या ?
2020SO Orbit period
2020SO (2020एसओ) दोस्तों यह ऑब्जेक्ट का ऑर्बिट पीरियड लगभग लगभग हमारी धरती जितना ही बड़ा है और इसकी रफ्तार भी हमारी धरती जितनी ही है आने वाले समय में यह ऑब्जेक्ट हमारी धरती से आसमान में नजर आएगा जी हां दोस्तों वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ऑब्जेक्ट अगले 4 से 5 महीनों तक हमारी धरती के करीब ही रहेगा और ऐसा वक्त भी आएगा जब यह हमारी धरती से आसमान में साफ-साफ नजर आएगा जिसे Mini Moon (मीनी मून) के नाम से जाना जाएगा !
Mini Moon कब दिखाई देगा
2020SO दोस्तों यह ऑब्जेक्ट हमारी धरती से आसमान में नजर आएगा और इसे (Mini Moon) मीनी मून के रूप में जाना जाता है तो यह खगोलीय घटना बेहद ही रोचक होगी जिसे हर कोई देखना चाहेगा आसमान में दो चांद देखना किसे पसंद नहीं होंगे वैसे ही हमारे पड़ोसी ग्रहों मंगल के भी दो चांद है और हमारे सौरमंडल में ऐसे कई ग्रह है जिनके एक से अधिक चांद मौजूद है और हमारी धरती से भी दो चांद दिखाई दे तो इससे आश्चर्य और क्या होगा वैसे यह Mini Moon अगले तीन से चार महीनों तक हमारी धरती के करीब ही रहेगा क्योंकि इसका और औरबीट पीरियड हमारी धरती के औरबीट पीरियड जैसा ही है और यह हमारी धरती के साथ साथ ही आगे बढ़ेगा दोस्तों आप इस mini moon को देखने के लिए कितने एक्साइटेड हो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं !
टिप्पणियां