Comet Neowise Live धूमकेतु न्यूवाइस Comet Neowise India Time

Comet Neowise 2020: दोस्तों आज हम आपको Comet Neowise के बारे में बताएंगे यह धूमकेतु 20 दिनों तक हमारी धरती के करीब रहेगा 14 July 2020 से 30 July 2020 तक हमारी धरती के करीब रहेगा और यह बिना किसी यंत्र के बिना किसी टेलिस्कोप के आसमान में आप इसे आराम से देख सकते हैं और आपको यह साफ नजर आएगा 23 जुलाई को यह हमारी धरती के बेहद कम दूरी पर स्थित होगा और इसी वजह से 23 जुलाई को इसे आसमान में बिल्कुल साफ देख पाओगे तो चलिए इस धूमकेतु को विस्तार से जानते हैं! Comet Neowise c/2020 f3: इस धूमकेतु का दूसरा नाम c/2020 f3 है इसे 27 मार्च 2020 में खोजा गया इस कमेंट का ऑर्बिट पैरेट 6766 साल है यानी कि यह 6766 सालों में एक बार दिखाई देता है इसलिए इसे देखने के लिए पूरी दुनिया काफी उत्सुक है ! भारत में इसे देखने के लिए काफी लोगों को परेशानी हो रही है क्योंकि बरसात के मौसम में आसमान में बादल छाए हुए हैं इसी वजह से आसमान साफ नहीं होने की वजह से इसे देखना बहुत ही मुश्किल हो गया है इसलिए कुछ कुछ जगह पर लोग इसे देखने का दावा कर रहे है लेकिन ज्यादातर लोग इसे देख नहीं पा रहे हैं