धरती के करीब से गुजरा भयानक एस्टेरॉइड 24 जून उल्का पिंड 2020ND

धरती के करीब से गुजरा भयानक एस्ट्रॉयड दोस्तों आप तो जानते हैं कि 24 जुलाई को 2020ND नामक एक asteroid हमारी धरती के करीब से गुजरा नासा ने इस उल्कापिंड को लेकर एक हफ्ते पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी क्योंकि यह एस्ट्रॉयड हमारी धरती से 150 मिलियन किलोमीटर दूर एस्टॉनोमिकल रेंज के अंदर से गुजरने वाला है पर साथ ही नासा ने इसे NEO की लिस्ट में रखा था NEO की लिस्ट यानी नियर अर्थ ऑब्जेक्ट का मतलब है वह ऑब्जेक्ट जो हमारी धरती से लगभग 75 मिलियन किलोमीटर दूरी के अंदर से गुजरते हैं 24 जुलाई को यह 2020ND नामक एस्ट्रॉयड हमारी धरती से लगभग 55 मिलियन किलोमीटर दूरी से गुजरा और तब इस उल्कापिंड की रफ्तार थी 48000 किलोमीटर प्रति घंटा थी जो आमतौर से बहुत ज्यादा है वैसे आपको बता दें हर रोज कई एस्ट्रो हमारी धरती की तरफ आते हैं लेकिन वह काफी छोटे होने की वजह हवा के घर्षण से से हवा में जलकर नष्ट हो जाते हैं और हमारी धरती तक नहीं पहुंच पाते और बड़े एस्ट्रॉयड कभी कबार ही आते हैं जिन पर नासा जैसी बड़ी बड़ी स्पेस ऑर्गेनाइजेशन हर वक्त नजर रखती है और हमारी धरती के नियर अर्थ ऑब