Russia Asteroid Attack रूस में गिरा उल्कापिंड Asteroid Attack On Russia In Chelyabinsk 2013

Russia asteroid attack: दोस्तों आज हम बात करेंगे 2013 में रूस के Chelyabinsk मैं गिरे उल्कापिंड के बारे में जी हां दोस्तों समय था फेब्रुअरी 2013 जब रूस के वातावरण में एक 20 मीटर व्यास वाला उल्कापिंड बड़ी तेजी से प्रवेश कर जाता है जिसके तेज आवाज और रोशनी के कारण लोगों में हाहाकार मच जाता है की आखिरी अचानक आसमान से कौन सी आफत आ गई तभी आसमान में एक जोरदार आवाज के साथ बहुत ही भयानक धमाका होता है जिसके वैज्ञानिकों के अनुसार यह उल्कापिंड धरती से लगभग 30 किलोमीटर ऊपर ब्लास्ट हो जाता है जिसकी वजह से जोरदार धमाका होता है और 6 शहर इस धमाके के चपेट में आ जाते हैं जिससे 7200 घर सतीग्रस्त हो जाते हैं और लगभग 1500 लोग घायल हो जाते हैं Russia chelyabinsk asteroid attack किसी उल्कापिंड के कारण इतनी तबाही रूस के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना घटी थी ! Chelyabinsk Asteroid blast: 2013 चेल्याबिंस्क मे गिरा उल्कापिंड धरती की सतह से 30 किलोमीटर ऊपर ब्लास्ट हुआ था वैज्ञानिकों का कहना था कि यह स्ट्राइड 30 किलोमीटर ऊपर के बजाय अगर 8 किलोमीटर ऊपर ब्लास्ट होता तो आज रूस के यह शहर दुनिया के नक्शे से गायब हो जाते