Asteroid Apophis उल्कापिंड एपोफिस क्या धरती का अंत करेगा / 99942 Apophis

दोस्तों हमारी धरती जब से अस्तित्व में आई है तब से समय-समय पर लाखों एस्ट्रॉयड धरती पर गिरे हैं और कई बार तो कई किलोमीटर व्यास वाले बड़े एस्ट्रॉयड भी हमारी धरती पर गिरे हैं जिन्होंने धरती पर से जीवन को खत्म कर दिया था और ऐसी घटना दोबारा भविष्य में कभी नहीं होगी इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता ऐसा ही एक उल्कापिंड वैज्ञानिकों के अनुसार हमारी धरती से लगभग एक 31,000 किलोमीटर दूरी से गुजरने वाला है यह दूरी इतनी कम है कि इस उल्कापिंड को बिना किसी यंत्र की सहायता से देखा जा सकता है और इस उल्कापिंड का नाम है (Apophis) एपोफिस है जब से वैज्ञानिको ने है इस उल्कापिंड को 19 जून 2004 मे खोजा है तब से वैज्ञानिक भी परेशान है इस उल्कापिंड का दूसरा नाम 99942 asteroid है क्योंकि इसका ऑर्बिट पीरियड कुछ इस तरह का है कि आने वाले समय में यह उल्कापिंड धरती पर भारी तबाही मचा सकता है धरती पर जान माल का भारी नुकसान कर सकता है जिसके आचार 2.7% है इस उल्का पिंड का व्यास 370 मीटर है और इसका ऑर्बिट पीरियड 324 दिन का है और वैज्ञानिकों ने इसे 19 जून 2004 में खोजा था! वैज्ञानिकों के अनुसार यह उल्कापिंड 13 अप्